चलती फिरती आंखों से अजां देखी है !!
मैंने जन्नत तो नहीं देखी लेकिन मां देखी है !!
मांगने पर जहाँ पूरी हर मन्नत होती है !!
माँ के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है !!
खूबसूरती की इंतहा बेपनाह देखी !!
जब मैंने मुस्कराती हुई माँ देखी !!
मेरी हर कोशिश को खुदा सफल कर देता है !!
मेरी माँ का होना मुझे मुकम्मल कर देता है !!
एक दुनिया है जो समझाने से भी नहीं समझती !!
एक माँ थी बिन बोले सब समझ जाती थी अज्ञात !!
सूना-सूना सा मुझे ये घर लगता है !!
माँ जब नहीं होती तो बहुत डर लगता है !!
भूख तो एक रोटी से भी मिट जाती माँ !!
अगर थाली की वो रोटी तेरे हाथ की होती !!
कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती !!
सब कुछ मिल जाता है पर माँ नहीं मिलती !!
घर में धन दौलत हीरे जवाहरात सब आए !!
लेकिन जब घर में मां आई तब खुशियां आई !!
जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ !!
में खुदा से पहले मेरी माँ को जानता हूँ !!
Style Shayari in Hindi | हीरो स्टाइल शायरी
Maa Shayari in Hindi
किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकान आई !!
मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में माँ आई !!
सीधा साधा भोला भाला में ही सबसे अच्छा हूँ !!
कितना भी हो जाऊ बड़ा माँ में आज भी तेरा छोटा बच्चा हूँ !!
भीड़ में भी सीने से लगा के दूध पिला देती है !!
बच्चा अगर भूखा हो तो माँ शर्म को भुला देती है !!
माँग लूँ यह दुआ कि फिर यही जहाँ मिले !!
फिर वही गोद मिले फिर वही माँ मिले !!
यूँ तो मैंने बुलन्दियों के हर निशान को छुआ !!
जब माँ ने गोद में उठाया तो आसमान को छुआ !!
काला टीका दूध मलाई आज भी सब कुछ वैसा है !!
मैं ही मैं हूँ हर जगह प्यार ये तेरा कैसा है !!
घुटनों से रेंगते-रेंगते जब पैरों पर खड़ा हुआ !!
माँ तेरी ममता की छाँव में जाने कब बड़ा हुआ !!
वो लिखा के लाई है किस्मत में जागना !!
माँ कैसे सो सकेगी कि बेटा सफ़र में है !!
ऐ अँधेरे देख मुँह तेरा काला हो गया !!
माँ ने आँखें खोल दी घर में उजाला हो गया !!
कुछ इस तरह वो मेरे गुनाहों को धो देती है !!
माँ बहुत गुस्से में होती है तो रो देती है !!
Maa Shayari
माँ तेरे दूध का हक मुझसे अदा क्या होगा !!
तू नाराज है तो खुश मुझसे खुदा क्या होगा !!
तेरे क़दमों में ये सारा जहान होगा एक दिन !!
माँ के होठों पे तबस्सुम को सजाने वाले !!
गिन लेती है दिन बगैर मेरे गुजारें हैं कितने !!
भला कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी !!
पहाड़ो जैसे सदमे झेलती है उम्र भर लेकिन !!
बस इक औलाद की तकलीफ़ से माँ टूट जाती है !!
माँ पहले आँसू आते थे तो तुम याद आती थी !!
आज तुम याद आती हो और आँसू निकल आते है !!
जरा सी बात है लेकिन हवा को कौन समझाए !!
कि मेरी माँ दीये से मेरे लिए काजल बनाती है !!
ज़ख्म जब बच्चे को लगता है तो माँ रोती है !!
ऐसी निस्बत किसी और रिश्ते में कहाँ होती है !!
स्कूल का वो बस्ता मुझे फिर से थमा दे माँ !!
जिंदगी का सफ़र मुझे बड़ा मुश्किल लगता है !!
मैंने कल शब चाहतों की सब किताबें फाड़ दी !!
सिर्फ एक कागज़ पर लफ्जे माँ रहने दिया !!
मेरी हर कोशिश को खुदा सफल कर देता है !!
मेरी माँ का होना मुझे मुकम्मल कर देता है !!
Shayari on mother in hindi
उसको जब भी देखता हूँ !! मेरी मन्नत पूरी हो जाती है !!
उसमे उससे उसपर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है !!
अगर हम शब्द है तो वो पूरी भाषा है !!
माँ की बस यही परिभाषा है !!
दूसरों की गोदी में जाता हूँ रो अन्जान हो जाता हूँ !!
माँ नहीं होती है तब अपने ही घर में मेहमान हो जाता हूँ !!
लोग चले है जन्नत को पाने अरे उन !!
बेख़बरों को बता दो की माँ घर पर ही हूँ !!
जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ !!
में खुदा से पहले मेरी माँ को जानता हूँ !!
ना आसमां होता ना जमीं होती !!
अगर मां तुम ना होती !!
मां तुम्हारे पास आता हूं तो सांसें भीग जाती है !!
मोहब्बत इतनी मिलती है की आंखें भीग जाती है !!
हर घड़ी दौलत कमाने में इस तरह मशरूफ रहा मैं !!
पास बैठी अनमोल मां को भूल गया मैं !!
दुआ है रब से वो शाम कभी ना आए !!
जब माँ दूर मुझसे हो जाए !!
जमाने ने इतने सितम दिए की रूह पर भी जख्म लग गया !!
मां ने सर पर हाथ रख दिया तो मरहम लग गया !!
Maa shayari
किसी भी मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता !!
शायद अब घर से कोई मां के पैर छूकर नहीं निकलता !!
रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए !!
चोट लगती है हमें और दर्द मां को होता है !!
खूबसूरती की इंतहा बेपनाह देखी !!
जब मैंने मुस्कराती हुई माँ देखी !!
सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है !!
यह मेरी मां की दुआओं का असर लगता है !!
हालात बुरे थे मगर अमीर बना कर रखती थी !!
हम गरीब थे यह बस हमारी मां जानती थी !!
जब जब कागज पर लिखा मैंने मां का नाम !!
कलम अदब से बोल उठी हो गए चारों धाम !!
मां तेरे एहसास की खुशबू हमेशा ताजा रहती है !!
तेरी रहमत की बारिश से मुरादें भीग जाती है !!
कभी डांट तो कभी प्यार से अपना प्यार जताती है !!
एक मां ही है जो हमे हमेशा अपना बताती है !!
हे भोलेनाथ तेरी मां की झोली खुशियों से भर जाए !!
अगर वह बात दोनों की तो मेरी किस्मत में आ जाए !!
जब तक सर पर मां का आशीर्वाद है !!
दुनिया का कोई भी प्रपंच मुझे हरा नहीं सकता !!
Winter Shayari in Hindi | ठंड की शायरी
Mother quotes in hindi
इंतजार है उस पल का जब !!
मेरी मां के स्टेटस पर लिखा होगा !!
congratulation बेटा !!
मेरी हर खुशी का कारण है मां !!
मेरी हर समस्या का निवारण है मां !!
भरी महफिल में आज मैं यह इजहार करता हूं !!
मैं सबसे ज्यादा अपनी मां से प्यार करता हूं !!
मां बच्चे की लाइफ का विश्वास होती है !!
मां की संघर्षो से ही बच्चे की जिंदगी खास होती है !!
ना किसी की बेबी है ना किसी की जान प्रिये !!
जनाब मैं तो अपनी मां की संतान प्रिये !!
मेरे नजरिये में भी सोच उनकी दिखाई देती है !!
मां के चेहरे पर मुस्कान मेरी दिखाई देती है !!
इस दुनिया में सबसे अनमोल चीज मां होती है !!
मां के प्यार से ही बच्चों की जिंदगी संभलती है !!
हर दर्द को मैंने उन्हे सहते देखा है !!
मैंने अपनी मां के रूप में रब को देखा है !!
जीवन के धूप छांव से संभाले रखती है मां !!
सुख-दुख की राह में बाहें थामें रखती है मां !!
इस जहां में मैं सिर्फ दो बातों को जानता हूं !!
भगवान को बाद में पहले अपनी मां को मानता हूं !!
Maa status in hindi
मां की दुआओं में बड़ा असर होता है
मां की दुआ से बच्चे का भविष्य सुनहरा होता है !!
कितना भी लिखे उनके लिए बहुत कम है !!
सच तो ये है कि मां है तो हम है !!
जब मेरी मां खुश होती है !!
तो मुझे लगता है कि मेरा रब मुझमें खुश है !!
मां के बारे में कुछ लिखूं इतनी मेरी हैसियत नही !!
मां की ममता किसी जन्नत से कम नही !!
जनाब जिंदगी की किताब में !!
सबसे हसीन पल मां का प्यार है !!
मां के प्यार में मुझे रब नजर आता है !!
रब की रहमत से ही बच्चे का जीवन मुस्कुराता है !!
इस फरेबी दुनिया में सिर्फ मां ही सहारा है !!
मां के प्यार से ही बच्चो के जीवन में उजियारा है !!
मेरी मां की दुआओ में मुझे सुकून नजर आता है !!
मां के प्यार से ही मेरी जिंदगी में उजियारा है !!
इस दुनिया में मां जैसा मुझे कोई और ना नजर आए !!
मां की दुआओ का असर खुदा तक जाए !!
चलती फिरती हुई आँखो से अज़ाँ देखी है !!
मै ने जन्नत तो नही देखी है माँ देखी है !!
Shayari in hindi for mother
जिसके होने से मै खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ !!
मे खुदा से पहले मेरी माँ को जानता हूँ !!
माँ हर लम्हे की सुरक्षा है !!
माँ ही जीवन के सुख-दुख का सच्चा साथी है !!
माँ से जीवन अच्छा है माँ के बिन सब कच्चा है !!
मै बड़ा कितना भी हूँ पर माँ के लिए तो बच्चा हूँ !!
वो शिर पर हाथ रखे तो हिम्मत मिल जाए !!
और एक बार गले लगाकर मुस्करा दे तो जन्नत मिल जाए !!
बस माँ का हाथ ही काफी है !!
खुशिया नहीं बाकी है !!
माँ है तो जीवन में जय जयकार होती है !!
माँ बिन जीवन की कल्पना नहीं होती है !!
मैंने मेरे जीवन में कभी जन्नत नहीं देखी !!
पर जन्नत के सम्मान माँ को देखी है !!
माँ कई बार मेरे लिए सब से लड़ी है !!
माँ ही जीवन को जोडकर रखने वाली कड़ी है !!
माँ है तो जीवन है माँ है तो प्यार है !!
लेकिन माँ छोड़ दें तो सभी बेकार है !!
माँ के लिए प्रभु से मन्नत है !!
मेरी माँ की गोदी मेरे लिए जन्नत है !!
Best lines for maa in hindi
भगवान शिव से मैंने दुआ मांगी भगवान ने मुझे माँ दी है !!
जिसकी दुआ वक्त तो क्या नसीब भी बदल देती है !!
इस जीवन में मुझे बहुत प्यार मिला !!
क्योकि भगवान रूपी माँ का अवतार मिला !!
किसी को सफलता तो किसी को प्रोपर्टी मिली !!
पर मै खुश हूँ !!क्योकि मुझे भगवान के रूप में माँ मिली !!
सीधा-साधा भोला मै ही सबसे अच्छा हूँ !!
कितने भी बड़ा हो जाऊ माँ के लिए तो बच्चा हूँ !!
मैंने मेरे जीवन में अनेक रिश्ते निभाये !!
पर मुझे माँ जैसा कोई रिश्ता नहीं मिला !!
उसको जब भी देखता हूँ मेरी मन्नत पूरी हो जाती है !!
उसमे उससे उसपर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है !!
अगर हम शब्द है तो वो पूरी भाषा है !!
माँ की बस यही परिभाषा है !!
दूसरों की गोदी में जाता हूँ रो अन्जान हो जाता हूँ !!
माँ नहीं होती है तब अपने ही घर में मेहमान हो जाता हूँ !!
लोग चले है जन्नत को पाने अरे उन !!
बेख़बरों को बता दो की माँ घर पर ही है !!
मैने बिना मतलब निकाले रिश्ते निभाने वाला !!
इंसान देख है इस जहान में केवल माँ ही है !!
जिसकी नज़र से मैने यह आसमान देखा है !!
Swami Vivekananda Quotes in Hindi | स्वामी विवेकानंद के अनमोल विचार
Maa in hindi
मैने बिना मतलब निकाले रिश्ते निभाने वाला !!
इंसान देख है इस जहान में केवल माँ ही है !!
जिसकी नज़र से मैने यह आसमान देखा है मेरी माँ !!
सारी रौनक देख ली दुनिया की !!
मगर जो सकून तेरे पहलू में है !!
माँ वो और कहीं नहीं है !!
कोई दुआ असर नहीं करती जब तक वो हम !!
पर नज़र नहीं रखती हम उसकी खबर रखे या !!
ना रखे वो कभी हमें बेखबर नहीं रखती मेरी माँ !!
लोगों ने अक्सर मुझ से पूछा की भाई तुमने !!
जन्नत देखी है क्या मेने भी मुस्कुरा कर जबाब !!
दिया की कभी तुमने घर में अपनी माँ देखी है !!
माँ की बूढी आंखों को अब कुछ दिखाई नहीं देता !!
लेकिन वर्षों बाद भी आंखों में लिखा
हर एक अरमान पढ़ लिया !!
मां से महान कोई नही उनके एक हाथ में !!
संस्कारों की गंगा और दूसरे हाथ में !!
ममता का समंदर बहता है !!
एक औरत अपनी ज़िन्दगी में सबसे ज्यादा दर्द हमें पैदा !!
करते वक़्त सेहती है तभी तो हर बच्चे के दिल में उसकी !!
माँ ही रहती है मेरी जान मेरी माँ !!
मां वो पेड़ है जिसकी छाया !!
जितनी दूर जाओ उतनी !!
ज्यादा दूर तक जाती है !!
मैने बिना मतलब निकाले रिश्ते निभाने वाला इंसान देख है !!
इस जहान में केवल माँ ही है !!
जिसकी नज़र से मैने यह आसमान देखा है मेरी माँ !!
हर गम भूल जाती है मां जब बच्चा कहे मैं हूं ना !!
सफलता की सीढ़ियां तू चढ़ता चले !!
तेरे हर कदम पर तेरे साथ खड़ी है तेरी मां !!
Maa to maa hoti hai
हमें कोई भी खा ले हम वो खीर नहीं !!
हमें सिर्फ मां से मोहब्बत है !!
हमारी जिंदगी में कोई हीर नहीं !!
मां जग में सर्वोपरी है !!
क्यूंकि उनकी ममता और संस्कारो !!
की चासनी हमेशा बच्चो के लिए भरी है !!
यारो के ठहाके में मां की सिसकियां सुन ना सका !!
अच्छा दोस्त वो हर किसी का बन गया
पर एक अच्छा बेटा ना बन सका !!
मां से ही मेरी खुशियां
मां से ही मेरा संसार है !!
मां की डांट से ही मुझे प्यार है !!
जिंदगी में मेरी खुशियो का आना बाकी है !!
मेरी सलामती के लिए
मेरी मां की दुआ काफी है !!
लोगों ने अक्सर मुझ से पूछा की भाई तुमने !!
जन्नत देखी है क्या मेने भी मुस्कुरा कर जबाब !!
दिया की कभी तुमने घर में अपनी माँ देखी है !!
किसी ने भगवन को माना तो किसी ने !!
अल्लाह लिखा मैने कलम उठाई अदब !!
से और सबसे पहले माँ लिखा !!
निकला ढूंढने मैं अपनी !!
इच्छा पूरी करने में अड़ गया !!
पर तेरे प्यार के आगे मां ये !!
आसमान भी कम पड़ गया !!
माँ बिना ज़िन्दगी वीरान होती है तनहा सफर !!
में हर राह सुनसान होती है ज़िन्दगी में माँ का !!
होना ज़रूरी है माँ की दुआओ से ही हर !!
मुश्किल आसान होती है !!
एक औरत अपनी ज़िन्दगी में सबसे ज्यादा !!
दर्द हमें पैदा करते वक़्त सेहती है तभी तो !!
हर बच्चे के दिल में उसकी माँ ही रहती है !!
मेरी जान मेरी माँ !!
Hindi shayari for mother
माँ तो जन्नत का फूल है प्यार करना तो उसका !!
उसूल है दुनिया की मुहब्बत फज़ूल है माँ की !!
हर दुआ क़ुबूल है माँ का नाराज़ करना माँ !!
के कदमो की मिटटी जन्नत की धुल है !!
मां ही हमे जिंदगी !!
जीने का हर पाठ पढ़ाती है !!
इस फरेबी दुनिया में
सच की पहचान कराती है !!
इस अंधेरी दुनिया
में सिर्फ मां ही उजाला है !!
हर बच्चे के जिंदगी में
मां ही पहली पाठशाला है !!
एक औरत अपनी ज़िन्दगी में सबसे ज्यादा !!
दर्द हमें पैदा करते वक़्त सेहती है तभी तो !!
हर बच्चे के दिल में उसकी माँ ही रहती है !!
मेरी जान मेरी माँ !!
माँ तो जन्नत का फूल है प्यार करना तो उसका !!
उसूल है दुनिया की मुहब्बत फज़ूल है माँ की !!
हर दुआ क़ुबूल है !! माँ का नाराज़ करना माँ !!
के कदमो की मिटटी जन्नत की धुल है !!
मां वो सितारा है जिसकी गोद में जाने के
लिए हर कोई तरसता है !!
जो मां को नहीं पूछते वो जिंदगी
भर जन्नत को तरसता है !!
माँ की दुआ कभी खाली नहीं जाती !!
माँ की बात कभी टाली नहीं जाती !!
अपने सब बच्चे पाल लेती है बर्तन धोकर !!
और बच्चों से एक माँ पाली नहीं जाती !!
जज्बात माँ के संग माँ जिक्र तुम्हारा मेरे ख्यालों में !!
मेरी ही अधूरी परछाई बनकर आता है !!
बिना तुम्हारे मेरी शख्सियत को !!
ज़िन्दगी का नज़राना भी नहीं देख पता है !!
हँसकर मेरा हर गम भुलाती है माँ !!
मैं रोता हूँ तो सीने से लगाती है माँ !!
बहुत दर्द दिया है इस ज़माने ने मुझको !!
सबकुछ झेलकर जीना सिखाती है माँ !!
चाहे कोई मजबूरी हो
फिर भी संस्कार सदा हमे देती है !!
मां हमे सदा हिम्मत देती है !!
पर अकेले में खुद रोती है !!
Makar Sankranti Wishes In Hindi | मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं
Man ke upar
मेरे माथे को चुम कर
जब मेरी मां मुझे प्यार करती है !!
तब सारी मुश्किले होने पर भी !!
अपनी ममता का फर्ज अदा करती है !!
इस जीवन में सबसे
बड़ा मां का ही प्यार है !!
वही मंदिर वही पूजा
और वही सारा संसार है !!
हर जन्म में मिले यही मां !!
बस मेरी यही मन्नत होगी !!
जो धो जाए मां के चरण !!
उसको नसीब जन्नत होगी !!
माँ जीवन का सार है !!
इसमे बसा संसार है !!
माँ ही जीवन की ज्ञाता है !!
यही हमारा विद्याता है !!
घर मकान के दंगल !!
में शामिल हो जाती है !!
फिर मां बनते ही वो !!
अमर हो जाती है !!
बिन मां के जीवन कैसे बीते !!
यह सोचकर जी घबराता है !!
जिसकी मां नही होती उनका !!
जीवन कैसे गुजर जाता है !!